हरिद्वार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । विगत दिनों हरिद्वार के प्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई दुर्घटना के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज व ट्रस्ट पदाधिकारियों के साथ मंदिर परिसर में महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में विकास को सतत प्रक्रिया बताते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को भूस्खलन रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने, बेहतर पब्लिक एलाउन्समेंट सिस्टम, अतिक्रमण हटाने और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट के अनुरूप कार्य करने के निर्देश भी दिए गए। ट्रस्ट द्वारा सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने, 15 कर्मी भीड़ नियंत्रण और लाइन प्रबंधन के लिए तैनात करने, दान राशि का रजिस्टर बनाए रखने और ऑडिट करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ट्रस्टी महंत राजगिरी, अनिल शर्मा, अपर जिलाधिकारी पीएस चौहान, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, एसपी सिटी पंकज गैरोला, ट्रेजरी ऑफिसर अजय कुमार, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, नगर कोतवाल रितेश शाह, इंस्पेक्टर वीरेंद्र रमोला, चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी, प्रबंधन सचिन अग्रवाल, मैनेजर धीरज गिरी, पुजारी गणेश शर्मा और पंकज तिवारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 15 अगस्त 2025 : आज कहीं से अचानक ही लाभ मिल सकता है
Relationship Tips : इन 5 कारणों से लड़कियों कोˈ पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष
जिस आवाज से Industry थर्राती थी उसे एक हीरोˈ ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब
15 अगस्त क्रिकेट के लिए कितना खास... इन 2 बड़े मैचों में टीम इंडिया को मिली जीत, लहराया परचम
Aaj Ka Ank Jyotish 15 August 2025 : मूलांक 2 को होगा धन लाभ, मूलांक 6 के व्यापार में होगी प्रगति, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल