कानपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर रात पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों के पैर पर गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी सोमवार को डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि मूल रूप से फतेहपुर के रहने वाले धर्मवीर उर्फ राज और ध्रुव उर्फ पहलाद शातिर लुटेरे है। दोनों के खिलाफ एक दर्जन से अधिक लूट, चोरी और स्नैचिंग के मामले दर्ज है। यही नहीं दोनों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी के मुताबिक बीते कुछ समय से यह दोनों बर्रा, नौबस्ता, गुजैनी, गोविंद नगर और चकेरी थाने में मामले दर्ज हैं।
बीते एक सप्ताह पहले बर्रा इलाके में अधिवक्ता दयाशंकर साहू की पत्नी स्वीटी के साथ भी इन्हीं बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। रविवार देर रात मुखबिर द्वारा सटीक सूचना मिली कि यह दोनों किसी घटना को अंजाम देने के लिए बुरा इलाके में दिखाई दिए हैं।
दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर बाइक सवार संदिग्धोंदो को रोका तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों साथियों के पैर पर गोली लगी जिन्हें उपचार के लिए है अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जल्द ही दोनों को जेल भेजा जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
दुनिया की सबसे रहस्यमयी जनजाति! जहां महिलाएं बदलती हैं पति जैसे कपड़े, जानिए क्यों चल रही ये परंपरा आज भी
Jolt To Turkish Firm Celebi: तुर्की की कंपनी सेलेबी की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट से खारिज, ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा मंजूरी कर दी थी रद्द
पिता पुत्र पर हुई गोलीबारी का 24 घंटे के भीतर खुलासा
टाटा टेक्नोलॉजीज पहली तिमाही परिणाम का कार्यक्रम, डिविडेंड की घोषणा भी हो सकती है, देखिये विवरण
बर्थडे स्पेशल : कभी क्रिकेटर बनना चाहते थे चेतन आनंद, कोच ने बदल दी जिंदगी