भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस टेस्ट सीरीज़ के किसी भी मैच में टॉस नहीं जीत सके। इसके साथ ही गिल विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए।
21वीं सदी में ऐसा सिर्फ़ दूसरी बार हुआ
शुभमन गिल का बतौर टेस्ट कप्तान यह पहला दौरा था जिसमें वह बल्लेबाज़ के तौर पर खुद को साबित करने में पूरी तरह कामयाब रहे, लेकिन कप्तान के तौर पर वह इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में एक भी टॉस नहीं जीत सके। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ़ 14 बार हुआ है। वहीं, 21वीं सदी में यह सिर्फ़ दूसरी बार है जब कोई भी टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में एक भी टॉस नहीं जीत सकी। ऐसा इससे पहले 2018 में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के दौरान ही हुआ था, जब विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे और एक भी मैच नहीं जीत पाए थे। पिछली 13 टेस्ट सीरीज़ में, जब कोई टीम सभी टॉस हार गई, तो वह तीन बार सीरीज़ ड्रॉ पर समाप्त करने में सफल रही, जबकि एक बार उसने सीरीज़ भी जीती, जो इंग्लैंड ने 1953 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर एशेज सीरीज़ खेलकर किया था।
ओवल में पिछले 7 टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया
ओवल टेस्ट में, इंग्लैंड टीम की अगुवाई कर रहे ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके साथ ही, ओवल में खेले गए 7 टेस्ट मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ही गेंदबाजी करने का फैसला ले रही है। वहीं, मई 2023 से इस मैदान पर खेले गए 22 प्रथम श्रेणी मैचों में, टॉस जीतने वाली टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में चार-चार बदलाव किए हैं।
You may also like
8 August 2025 Rashifal: इन जातकों की सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, इनकी धन की स्थिति में होगा सुधार
ट्रंप के टैरिफ 'चौंकाने वाले', भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था इसकी सबसे बड़ी ताकत : लिसा कर्टिस (आईएएनएस इंटरव्यू)
उधमपुर सड़क हादसे में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, खड़गे और प्रियंका गांधी ने जताया दुख
अनुराग कश्यप की 'निशानची' का नया पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगा टीजर
Rajasthan: ट्रंप ने क्या कर दिया ऐसा की अशोक गहलोत के निशाने पर आ गए पीएम मोदी