इंटरनेट डेस्क। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लेह में हुई हिंसक झड़पों में चार नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इन झड़पों में 70 से ज्यादा घायल हुए। यहां पर कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस की ओर से पूर्ण बंद के आह्वान गया गया है, जिससे कारगिल में जनजीवन थम-सा गया है। खबरों के अनुसार, शांति बहाली के लिए लद्दाख प्रशासन की ओर से यहां पर इंटरनेट सेवा को भी बंद कर गई है।
वहीं गत बुधवार हुई हिंसा झपड़ों को लेकर पुलिस ने कांग्रेस काउंसलर सहित 50 लोगों को हिरासत में लिया है। यहां पर उपराज्यपाल ने पुलिस को हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत यहां पर गिरफ्तारी का सिलसिला अभी भी जारी है। खबरों के अनुसार, कारगिल में दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजारों को बंद कर दिया गया।
वहीं बुरो, सांकू, पनिखर, पदुम, ट्रेस्पोन और आसपास के क्षेत्रों में पूर्ण बंद की जानकारियां मिली है। लेह में जारी सख्त कर्फ्यू के बीच बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए। लोगों की आवाजाही पर कड़ी पाबंदी लगाई जा चुकी है। सुरक्षा बालों की ओर से कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे दी गई है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कुशीनगर में 5 साल की मासूम का 10 साल के लड़के ने किया रेप, दर्द से कराहती बच्ची ने मां से बताई आपबीती
बीजेपी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा पूरी; अब दिल्ली भेजी जाएगी लिस्ट, कुछ सांसदों को भी मिल सकता है टिकट
उपभोक्ता अदालत ने बीमा कम्पनी को दिया आदेश, ट्रक मालिक को करें 1 लाख 56 हजार की क्षतिपूर्ति
बॉलीवुड ने कितनी बदली बीमारी की तस्वीर? 'आनंद' में कैंसर तो 'सैयारा' में अल्जाइमर, बदलते समाज के साथ बदला सिनेमा
पीएम मोदी से मिलकर प्रदेश की महिला उद्यमियों ने सुनाई 2017 के बाद आए बदलाव की कहानी