Next Story
Newszop

Rajasthan: डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, कहा- जैसे उनके मुंह में दही जम गया...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाल ही में अलवर के एक मंदिर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जाने के बाद मंदिर में भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा गंगाजल का छिडक़ाव किए जाने को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है।

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि क्या दलितों को मंदिर जाने की इजाजत नहीं है? नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जी के अपमान पर मुख्यमंत्री ने एक शब्द नहीं बोला, जैसे उनके मुंह में दही जम गया हो। जिस मंदिर में टीकाराम जी गए वहां भाजपा नेता ने गंगाजल छिडक़ा, क्या संविधान इसकी इजाजत देता है?

इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि समता, सामाजिक न्याय एवं संविधान की शक्ति से हर वर्ग को सम्मान एवं स्वाभिमान से जीने का अधिकार देने वाले बाबा साहेब का आदर्श जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now