इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के 51 हजार से अधिक युवाओं को को बड़ी सौगात देने वाले हैं। बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज 16वें रोजगार मेले में वीसी के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधित भी करेंगे। आपको बात दे कि देश भर में रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक भर्ती पत्र दिए जा चुके हैं।
रोजगार मेले देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। पीएम मोदी द्वारा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। युवाओं को रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोजग़ार मंत्रालय और अन्य विभागों तथा मंत्रालयों में नौकरी करने का मौका मिलेगा।
PC:moneycontrol.
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
हाटशिंगीमारी में मंत्री नंदिता गार्लोसा ने की समीक्षा बैठक
दतियाः निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत
मंत्री सारंग ने निर्माणाधीन शासकीय सांदीपनि विद्यालय का किया निरीक्षण, प्रगति की ली जानकारी
जनपद को मिली हाईटेक नर्सरी की सौगात, सितंबर से शुरू होगा उत्पादन
171.49 लाख की छह सड़क परियोजना का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास