इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर से भारतीय सैनिकों के साथ दीवाली मनाई। आज उन्होंने आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दीपों का ये त्योहार मनाया। पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों के साथ बिताए गए इस खास क्षण को एतिहासिक करार देते हुए कहा कि आपके साथ दीवाली मनाना सौभाग्य की बात है।
पीएम मोदी ने आईएनएस विक्रांत से जवानों को संबोधित करते हुए करते हुए बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस और आकाश जैसे देश में बने मिसाइल सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अहम भूमिका निभाई। अब दुनिया के कई देश इन हथियारों को खरीदने के लिए इच्छा जता रहे हैं।
पीएम मोदी ने इस दौरान बोल दिया कि जब कुछ लोग ब्रह्मोस का नाम सुनते हैं तो उनके मन में डर पैदा हो जाता है। उन्होंने वर्तमान की एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए बोल दिया कि सरकार का लक्ष्य भारत को दुनिया के टॉप डिफेंस एक्सपोर्टर्स में से एक बनाना है। इस दौरान बताया कि 2014 से हमारे शिपयार्ड ने 40 से अधिक वॉरशिप और सबमरीन बनाए हैं।
आईएनएस विक्रांत 21वीं सदी के भारत की कड़ी मेहनत का प्रतीक
इस मौके पर पीएम मोदी ने देश के जवानों को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षा बलों की बहादुरी और पक्के इरादे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन जवानों के कारण ही देश ने माओवादी आतंकवाद को खत्म करके एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पीएम मोदी ने इस दौरान भारत के आईएनएस विक्रांत की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत केवल एक वॉरशिप नहीं है, बल्कि 21वीं सदी के भारत की कड़ी मेहनत का प्रतीक है।
PC:rajasthan.ndtv,amarujala,livemint
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं ने खास तौर से मनाई दीपावली, पार्टी मुख्यालय में रखा गया समारोह
उत्तर प्रदेश में मां ने प्रेमी के लिए छोड़े पांच बच्चे, परिवार की गुहार
बाजीगर: शिल्पा और काजोल नहीं थीं पहली पसंद, जानें कौन थी असली दावेदार
कर्नाटक के दिवाली समारोह में 10 लोग बीमार, 1 लाख की भीड़ ने बढ़ाई मुश्किलें
बुंदेलखंड में मौनियों ने शुरू किया 36 घंटे का उपवास, दिवाली को लेकर सैकड़ों साल पुरानी परंपरा के बारे में जानिए