जयपुर। अंता विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने इस सीट के लिए एक बार फिर से बारां जिले की कांग्रेस को लीड करने वाले प्रमोद जैन भाया को टिकट दिया है। खबरों के अनुसार, प्रमोद जैन भाया पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे से आते हैं। अंता विधानसभा अलग नई सीट बनकर उभरने के बाद से प्रमोद जैन भाया इस सीट पर लगातार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के टिकट पर भाया को दो में जीत और दो में हार मिली है।
प्रमोद जैन भाया को अंता सीट के लिए टिकट मिलने पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अंता विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर शुभकामनाएं। पूरा विश्वास है कि जनता जनार्दन के आशीर्वाद से अंता का चुनाव कांग्रेस पार्टी भारी मतों से जीतेगी। कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का आह्वान करता हूं कि इस उप चुनाव के लिए जुट जाएं और पार्टी की जीत पक्की करने के लिए कोई कसर बाकी न छोड़ें।
प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं: डोटासरा
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि जनसेवा के प्रति आपके समर्पण एवं आमजन के मुद्दों को ताकत देने के लिए जनता आपको भरपूर आशीर्वाद देगी और कांग्रेस की विजयी बनाएगी।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
खुशखबरी! पीएम किसान की अगली किस्त का इंतजार खत्म, जानें तारीख
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट से पहले Shami को मिली टीम में जगह
धनतेरस स्पेशल: दक्षिण भारत के धन्वंतरि मंदिर, जहां आरोग्य होने की कामना लेकर दूर-दूर से आते हैं भक्त
खेलों से आत्मनिर्भर और सशक्त होगा नया उत्तर प्रदेश : सीएम योगी
Jharkhand Police : मंसूर आलम आत्महत्या केस में दो SHO पर गिरी गाज, जानिए क्या है पूरा मामला