अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने की डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात

Send Push

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात कर कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की हुई हत्या से जुड़े मामले में चल रहे धरने के संदर्भ में उन्हें अवगत करवाया है।

image

आरएलीपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आज कुचामन रवाना होने से पूर्व जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस के डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात की और कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की हुई हत्या से जुड़े मामले में न्याय की मांग को लेकर चल रहे धरने के संदर्भ में उन्हें अवगत करवाते हुए रमेश रुलानिया की हत्या में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ शीघ्रता से कठोरतम से कठोरतम कानूनी कदम उठाने को कहा। मैंने डीजीपी से प्रदेश में बढ़ते जघन्य अपराधों के रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाने को कहा ताकि आम जन में असुरक्षा का माहौल नहीं बने साथ ही भीलवाड़ा के बहुचर्चित कमलेश सुथार हत्याकांड में शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करवाने को कहा।

image

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने कमलेश सुथार के परिजनों की भी डीजीपी से मुलाकात करवाई और उनकी मांग से डीपीजी को अवगत करवाया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि कमलेश सुथार की हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही मैंने नागौर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी डीजीपी से विस्तृत चर्चा की।

PC: X

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें