Top News
Next Story
Newszop

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने खड़गे को दिया करारा जवाब, कहा-मैं एक योगी हूं और एक...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर दिए बयान पर यूपी के सीएम ने खुद उन्हें जवाब दिया है।

खबरों के अनुसार, मंगलवार को महाराष्ट्र के अचलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं एक योगी हूं और एक योगी के लिए देश पहले होता है।

आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है
उन्होंने इस दौरान मल्लिकार्जुन खडग़े को लेकर बोल दिया कि आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है। यूपी के सीएम योगी ने कहा कि गत तीन दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े जी मुझपर नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मैं कह रहा हूं खडग़े जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है। मेरे नेता नरेन्द्र मोदी जी के लिए देश पहले है। इस दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खडग़े के गांव को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खडग़े जी का गांव हैदराबाद के निजाम के आधीन रहने वाला एक गांव था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोल दिया कि मल्लिकार्जुन खडग़े वोटबैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल गए।

मल्लिकार्जुन खडग़े ने झारखंड में दिया था ये बयान
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने झारखंड में योगी आदित्यनाथ को बयान दिया था कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और वे गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं और लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now