इंटरनेट डेस्क। भारत और पाक के बीच तनाव लगातार जारी है। लगातार दूसरे दिन भी पाकिस्तान की ओर से कई ड्रोन भारत भेजे गए हैं जिसे निष्क्रिय करने के लिए भारत की सेना लगातार डटी हुई है. इसके साथ ही भारतीय सेना पाक के द्वारा किए जा रहे लगातार हमले का मुंह तोड़ जवाब भी दे रही है। शुक्रवार की रात भी पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के विभिन्न सीमावर्ती शहरों पर ड्रोन हमले किए गए। इसे देखते हुए प्रदेश के बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, इसके साथ ही ब्लैकआउट के लिए लोगों से खास अपील की गई है।
जैसलमेर में ड्रोन को मार गिराया
सरकार की ओर से लगातार लोगों को लगातार खासकर रात के समय में घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सेना की छावनी के पास पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद, पूरे क्षेत्र में सायरन बजने लगे और कुछ स्थानों पर ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने कुल 20 स्थानों से ड्रोन लॉन्च किए थे, लेकिन भारतीय सेना ने सभी ड्रोन को नष्ट कर दिया है। भारत की प्रतिक्रिया त्वरित और प्रभावी रही।
अब तक मिली जानकारी के अमुसार भारतीय सुरक्षा बलों ने एक अमुमान के अनुसार पाकिस्तान के लगभग 500 ड्रोन हमलों को विफल कर दिया है। इनमें से अधिकांश को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। इसके बावजूद, कुछ हवाई यातायात में रुकावट आई, और सुरक्षा कारणों से कई उड़ानें रद्द की गईं।
PC : Joharnews
You may also like
अब शरीर में मौजूद सारा यूरिक एसिड निकलेगा बाहर.. लेकिन इस चीज का रोजाना करना होगा सेवन ˠ
Pizza और चाकलेट खाने वालों, थोड़ी भी दया बची हो तो ये देख लेना‹ ˠ
खो दिए दोनों हाथ, नहीं खोया हौंसला, पैरों से अपनी किस्मत लिख रहा ये शख्स, IAS बनने का है सपना⌄ “ ≁
रात को पैर के तलवे पर बांध लीजिये ये पत्ता सुबह होने पर जो होगा चमत्कार देख नहीं कर पाएंगे यकीन ˠ
आपके नाख़ून ही बता देते हैं कितना समय तक जिओगे आप। ऐसे करें पता ˠ