खेल डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नंवबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास रिकी पोंटिंग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका होगा।
बतौर कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अभी रिकी पोंटिंग के नाम है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज पोटिंग ने साल 2006 में बतौर कप्तान टेस्ट में 7 शतक लगाए हैं। वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान गिल इस साल अब तक पांच शतक लगा चुके हैं। अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में 3 शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो पोंटिंग के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दे देंगे।
विराट कोहली दो बार कर चुके हैं ऐसा
गिल के पास एक साल में सबसे अधिक शतक लगाने वाले कप्तान का सर्वकालिक भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवने का मौका होगा। इससे वह केवल एक शतक दूर हैं। भारत की ओर से विराट कोहली बतौर कप्तान दो बार एक साल में सबसे ज्यादा पांच शतक लगा चुके हैं। विराट ने साल 2017 और 2018 में दो बार ऐसा किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (1948), एलन बॉर्डर (1985), ब्रायन लारा (2007), महेला जयवर्धने (2007) और माइकल क्लार्क (2012) ने भी टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान एक साल में 5 शतक लगाने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवा चुके हैं।

मोहम्मद यूसुफ के रिकॉर्ड की बराबरी करने का है मौका
गिल सीरीज की सभी चार पारियों में चार शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो वह एक कैलेंडर ईयर में किसी बल्लेबाज की ओर से सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ये रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ (9) के नाम दर्ज है।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

भारत में प्राचीन काल से है ऋषि परंपरा, दद्दा जी से मिलना मेरा सौभाग्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्र पुलिस की चोर और ठग गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

तुर्की ने भारत के खिलाफ कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का किया खंडन

164 का बयान काम नहीं आया, शौहर को मिली 7 साल की सजा

डायबिटीज में दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव




