इंटरनेट डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले को लेकर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों में भी इस हमले के बाद से आतंकवादियों को लेकर काफी आक्रोश है लेकिन किसी निर्दोष को निशाना बनाना भी सही नहीं है। कुछ इसी तरह का मामला महाराष्ट्र के लातूर जिले से सामने आया है जहां 31 साल के व्यक्ति ने पिटाई के बाद आत्महत्या कर ली है। मृतक की पत्नी का दावा है कि एक ज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर उसके पति की बेरहमी से पिटाई की और उसे बार-बार पाकिस्तान हो पाकिस्तान हो कह कर फटकार लगाई...
क्या बताया पत्नी नेमृतक की पत्नी समरी आमिर पठान ने बताया कि वह एक बैंक में काम करती है और घर लौटते वक्त अक्सर उसका पति उसे लेने के लिए आता। लेकिन जब मंगलवार की शाम का नहीं आया तो फिर उसने अपने पति को फोन किया। पति ने फोन तो उठा लिया लेकिन वह लगातार किसी के सामने गिड़गिड़ा रहा था कि मैं पाकिस्तान नहीं हूं और दूसरी तरफ से आवाज आ रही थी कि तू पाकिस्तानी है... पत्नी का कहना है कि उसका पति कुछ बात पता उसके पहले ही वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। पत्नी का कहना है कि कुछ देर तक फोन चालू था और वह उसे व्यक्ति से पिटाई ना करने की गुहार लगा रहा था।
ढूंढने पर मिला पति घर जाकर की आत्महत्यापत्नी का कहना है कि काफी देर तक सड़कों पर ढूंढने पर उसका पति तो मिल गया लेकिन उसकी हालत सही नहीं थी। वह अपनी पति को लेकर घर आई और उसके कपड़े बदलकर डॉक्टर के पास ले जाने की तैयारी कर रही थी लेकिन तब तक उसके पति ने आत्महत्या कर ली। अब पत्नी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 108, 115, 351 और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
PC : IndiaTV
You may also like
सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए बच्चों को लेनी होगी माता-पिता की इजाजत. सरकार ने तैयार किया ड्राफ्ट ˠ
India Air Strike Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर क्या है, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर किया एयर स्ट्राइक
शख्स ने गुस्से में निगल लिया कंडोम चढ़ा केला, थोडी ही देर में मारने लगा चीखें, डाक्टर ने… ˠ
योगी सरकार ने शिक्षामित्रों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, अब कर सकेंगे मनचाहा ट्रांसफर
ब्रिटिश कपल के हनीमून पर धोखाधड़ी: लग्जरी होटल की जगह खंडहर मिला