जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर शहर के तीनों आरओबी के निर्माण को लेकर तत्कालीन अभियंताओं,अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगया है। इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि नागौर शहर के इन तीनों आरओबी के निर्माण प्रारंभ होते समय तत्कालीन अभियंताओं,अधिकारियों और ठेकेदारों ने गंभीर लापरवाही बरती। इंजीनियरिंग से ज्यादा ध्यान सिर्फ टेंडर और बजट पर दिया। नागौर शहर में मानासर फाटक पर बने आरओबी को अभियंताओं तथा ठेकेदारों ने मिलीभगत करके भूमाफियाओं की प्रॉपर्टी को बचाने के लिए सर्पाकार मोड़ दे दिया और गुणवत्ता निम्न स्तर की रख दी और कुछ ऐसी स्थिति बीकानेर रोड़ रेलवे फाटक पर बने आरओबी की है वहीं बासनी रोड़ पर बने आरओबी ने तो नागौर शहर की मुख्य सडक़ की सुंदरता को ही खत्म कर दिया और नतीजा आज सामने है।
चूंकि सामान्य सडक़ मार्ग होता तो उसे दुरस्त करवाना आसान होता, लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करके बनाए गए आरओबी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। इस तरह के कार्यों में डिजाइन को लेकर सरकारों को लोकल निकायों की भी जिम्मेदारी तय करनी चाहिए चूंकि इस तरह के प्रोजक्ट में लोकल निकायों के पास रियल टाइम एलिवेशन और हाइड्रोलॉजी डाटा नहीं होता या वो इस्तेमाल नहीं करते इसका जवाब तो संबंधित नगरीय ही इकाई दे सकती है मगर इस कारण नए ब्रिज और सडक़े बनती तो है मगर हर वर्ष सडक़े टूटती है और ब्रिज जर्जर हो जाते हैं।
मानसून में अंडरपास तालाब बन जाते हैं
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मानसून में अंडरपास तालाब बन जाते है जिनकी पानी की निकासी की कोई प्लानिंग नहीं रखी जाती मगर अब नागौर के इस आरओबी पर भी पानी की निकासी का कोई सिस्टम नहीं रखा जो इस आरओबी की इंजीनियरिंग पर गंभीर सवाल खड़े करता है। मैं लगातार इन मामलों को लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाने व इनमें सुधार करवाने के लिए प्रयासरत हूं।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
कारगिल विजय दिवस मनाने की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करें : पीएस चौहान
सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर ये बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
रोडवेज बस ने ऑटो को मारी टक्कर, 12 लोग घायल, 4 को अलीगढ़ रेफर
7 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इन आदतों को अपनाकर, बुढ़ापे में कमजोर हड्डियों की समस्या को कहें अलविदा