जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। अशोक गहलोत कई बार सीएम भजनलाल को निशाने पर ले चुके हैं। अब भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। खबरों के अनुसार, रामदेवरा में जनसभा को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत के एक बयान पर कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस और उसके नेता अपनी मानसिकता बदलें।
सीएम भजनलाल शर्मा ने गहलोत के बयान को आस्था का अपमान करार देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को भी अब भजन करना चाहिए, क्योंकि झूठे वादों और जादूगरी से कुछ नहीं होगा। भजनलाल ने इस इस दौरान कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री मंदिर बहुत जाते हैं, तो क्या अब मैं अपने आस्था केन्द्रों पर न जाऊं?
अशोक गहलोत ने इससे पहले एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर यमुना का पानी आप ले आओगे नीम का थाना में भी, उस दिन मैं आपको आ के खुद माला पहनाऊंगा। भजनलाल जी आप भजन करते हो अच्छी बात है ,आपको मंदिर जाना अच्छा लगता है, हमें भी अच्छा लगता है पर आप भजन करने के साथ में संकल्प कर लो कि मैं पानी लेके आऊंगा यमुना का।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Health Tips: डायबिटीज होने पर महिलाओं में दिखने लगते हैं ये लक्षण, जान ले आप भी
पति के मरने के बाद बहुतˈ खुश थी पत्नी, पुलिस को हुआ शक, पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया, बताई ऐसी वजह
Video: युवक ने ऐप से बुक की बाइक, ड्राइवर के आते ही उसने कर दी ऐसी रिक्वेस्ट! बाइक वाला भी रह गया हैरान
झारखंड के साहिबगंज में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग लापता
सलैया गांव में पहुंचा मगरमच्छ, वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू कर सिंध नदी में छोड़ा