इंटरनेट डेस्क। उत्तरी हवाओं के लगातार असर के कारण राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने का दौर शुरू हो चुका है। इसी के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है। सिरोही जिले के माउंट आबू में सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। शहर के न्यूनतम तापमान में अचानक 8 डिग्री की गिरावट आई है। इस सीजन में अभी तक अरावली की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर पर तापमान केवल1;C रिकॉर्ड किया गया है। मौसम की ओर से मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.6 डिग्री सेल्सियस डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। वहीं रात को फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान 6.9;C दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने की ओर से से आगामी तापमान में और गिरावट आने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के नौ जिलो (भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा) में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने पू्र्वी राजस्थान में अगले पांच दिन 12 और 16 नवम्बर को शीतलहर चलने की संभावना जताई है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को राजधानी जयपुर में 13.6 डिग्री, पिलानी में 9.5 डिग्री, सीकर में 7.5 डिग्री, कोटा में 14.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.7 डिग्री, अजमेर में 11.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.4, अलवर में 10.0 डिग्री, बाड़मेर में 18.1 डिग्री, चूरू में 9.3 डिग्री , श्री गंगानगर में 12.0 डिग्री, नागौर में 8.3 डिग्री, जैसलमेर में 15.6 डिग्री, जोधपुर में 12.3 डिग्री, बीकानेर में 14.2 डिग्री, जालौर में 11.4 डिग्री, सिरोही में 8.1 डिग्री, करोली में 10.3 डिग्री और दौसा में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

डीजे में डांस करते समय लगा धक्का तो युवक ने दूल्हे को चाकुओं से गोदा, ड्रोन कैमरे ने आरोपी का दो किलोमीटर तक किया पीछा

मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत

मुंबई हमलों की तरह राजधानी को दहलाने की थी साजिश ? 200 IED बना रहे थे, दिल्ली-NCR की ये जगहें टारगेट पर थीं

सांसों पर 'सीधा हमला'! दिल्ली में प्रदूषण का महासंकट, AQI 425 पार, इमरजेंसी जैसे हालात, GRAP-3 की 'सख्ती' शुरू

'स्क्विड गेम' एक्टर ओह यंग-सू यौन उत्पीड़न केस में आरोपों से हुए बरी, प्लेयर नंबर 001 को कोर्ट से मिली राहत




