इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अब एसआई भर्ती को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर बेतुकी दलील देकर कोर्ट को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार डेढ़ साल बाद भी एसआई भर्ती को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पाई। निर्णय लेने में मुखिया जी की असक्षमता और अयोग्यता के कारण राज्य सरकार बार-बार हाईकोर्ट में बहानेबाजी करके युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है। मुख्यमंत्री के दिल्ली में होने, कभी मंत्री की तबियत बिगडऩे और कभी ऑपरेशन सिंदूर के कारण मंत्रिमंडलीय की उप समिति की बैठक नहीं होने जैसे बेतुकी दलील देकर माननीय कोर्ट को गुमराह किया जा रहा है।
सरकार केवल भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने में व्यस्त
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि समीक्षा के नाम पर मंत्रिमंडलीय उपसमिति तो केवल मजाक बनकर रह गई। भर्ती पर निर्णय नहीं होने से न तो नियुक्ति पाने वालों को राहत मिल रही है, न नई भर्ती हो पा रही है, और न ही युवाओं को न्याय मिल रहा है। जो सरकार एक भर्ती के बारे में निर्णय नहीं ले सकती, वो नौजवानों के भविष्य और बेरोजगारों के बारे में क्या सोच रखती होगी, आप अंदाजा लगा सकते हैं। सरकार केवल भ्रमण, भाषण और भ्रमित करने में व्यस्त है। लाखों युवाओं के साथ मजाक एवं प्रदेश का बेड़ागर्क किया जा रहा है।
PC:thedailyguardian
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
झारखंड दौरे पर 16वां वित्त आयोग, राज्य की वित्तीय स्थिति का करेगा आकलन
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को नई परियोजनाओं की मंजूरी पर बधाई दी
स्कूल के समय मोबाइल पर रोक, बच्चों पर फोकस से रिजल्ट अच्छे आए : मदन दिलावर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का सनम तेरी कसम की अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ का Video हुआ Viral, आप भी देख लें...
भसूर भाई की पत्नी के साथ नेपाल के होटल में मना रहा था रंगरेलियां, अचानक अररिया से पहुंच गया एक शख्स, जानें