खेल डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा बोल दिया है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद आज भारत के इस स्टार क्रिकेट ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान कर सभी को चौंकाया है। आज विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान कर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को अचानक झटका दिया है। खबरों के अनुसार, विराट कोहली अब वनडे और आईपीएल में खेलते रहेंगे। खबरों के अनुसार, विराट कोहली ने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का मन बनाने की जानकारी दी थी।
खबरों के अनुसार, भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी क्रिकेट प्रशंसकों को दी है। विराट कोहली ने अपने इंस्टा पर लिखा है- 269 signing off। 269 उनका टेस्ट कैप का नंबर है। वे इंग्लैंड दौरे पर अब नहीं जाएंगे।
विराट कोहली का ऐसा रहा है टेस्ट कॅरियर
विराट कोहली ने अपना अन्तिम मुकाबला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खेला, जो सिडनी में 3 जनवरी 2025 से खेला गया था। विराट कोहली ने भारत की ओर से 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में कुल 9230 रन बनाए। अपने टेस्ट कॅरियर में विराट कोहली ने सात दोहरे शतक समेत कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली ने अपने टेस्ट कॅरियर में 1027 चौके और 30 छक्के लगाए हैं।
PC:sports.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भारतीय सेना का दावा, 'हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेद पाना दुश्मन के लिए नामुमकिन था'
Buddha Purnima 2025: दुर्लभ नक्षत्रों से खुलेंगे धन लाभ के द्वार, इन राशियों को होगा अपार फायदा!
Rajasthan: 1100 पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों पर होगी भर्ती, हो जाएं आप भी तैयार
सोने-चांदी की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, क्या है नया रेट, जानें पूरी खबर
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मासिक धर्म स्वच्छता शिक्षा और सर्वेक्षण को मिला समर्थन