इंटरनेट डेस्क। पहलगाम हमले के बाद देश भर में आतंकवादियों के खिलाफ किए गए इस कुकृत्य के लिए उबाल है। इन सब के बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए नजर आए। अमित शाह ने कहा कि आतंकवादियों को याद रखना चाहिए कि नरेंद्र मोदी की सरकार है हम आतंकवादियों को चुन चुन कर जवाब देंगे और किसी को नहीं बख्शा जाएगा। बता दें कि आतंकवादी हमले में देश के 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई थी जिसके बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है।
फिर कही जीरो टॉलरेंस की बातगृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 90 के दशक से कश्मीर में जो आतंकवादी घटनाएं हो रही है उसके खिलाफ भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि हम आज भी अपनी बात पर अ ड़े हैं और देश की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि आतंक फैलाने वालों का अंत नजदीक है उन्हें चुन चुन कर जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कभी भी आतंक फैलाने वालों के साथ खड़ी नहीं हो सकती और इस तरह के मामले में तो जैसे को तैसा जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान में मची है खलबलीपहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को देखते हुए पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान की मौजूदा सरकार को हमले का डर सता रहा है। यही कारण है की रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया था कि भारत पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की पाकिस्तान लगातार गुहार लगा रहा है कि दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के लिए दूसरे देशों को आगे आना चाहिए।
PC : Jagran
You may also like
बिलावल ने भी माना इस्लामाबाद करता है 'गंदा काम' ! आखिर 'सच' क्यों स्वीकारने लगे पाकिस्तानी नेता?
रोमांटिक मूड में भूमि पेडनेकर, फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल
दिल्ली हाई कोर्ट से साकेत गोखले को झटका, मानहानि मामले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
गंगा एक्सप्रेसवे पर आज होगी लड़ाकू विमानों की पहली 'नाइट लैंडिंग', मंत्री दानिश अंसारी ने बताया ऐतिसाहिक दिन
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म 'हिट 3' की अच्छी शुरूआत