जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, इस बात के कयास पीएम नरेंद्र मोदी के गुरुवार को बांसवाड़ा दौरे के बाद लगने लगे हैं। इस संबंध में कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इसमें पीएम मोदी ने नेताओं का अभिवादन करने के दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से करीब आधा मिनट तक बातचीत की। इसके बाद संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने पहली बार सार्वजनिक मंच से वसुंधरा राजे को बहन कहकर संबोधित किया। इसके बाद से राजे को लेकर कई प्रकार के कयास लगने लगे हैं।
कयास ये भी लग रहे हैं कि मोदी और वसुंधरा के रिश्तों में जो खटास पिछले वर्षों में दिखाई देती थी वह अब काफी कम हो चुकी है। गुरुवार को जो नजारा देखने को मिला इससे ये भी कयास लग रहे हैं कि आगामी समय में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों में वसुंधरा खेमे को भी तवज्जो मिल सकती है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान: मुख्य सचिव पद से रिटायर होते ही अलका तिवारी बनेंगी राज्य निर्वाचन आयुक्त
क्या आपका लिवर चुपके से खतरे का संकेत दे रहा है? इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो पछताएंगे!
दिल की ज्यादा 'धक-धक' होती है जानलेवा, सही रखने के लिए अपनाएं सिंपल तरीके
प्रवीर रंजन बने सीआईएसएफ के नए डीजी, आधुनिकीकरण और पारदर्शिता पर जोर
कौन है पिंटू महादेवन? BJP प्रवक्ता जिसने राहुल गांधी को गोली मारने की दी धमकी, केरल विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा