जयपुर। भजनजाल सरकार द्वारा बुधवार को राजस्थान विधानसभा में ध्वनिमत से पारित करवाए गए राजस्थान कोचिंग सेन्टर (नियंत्रण और विनियमन) विधेयक, 2025 को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गाेविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने इस विधेयक को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस विधेयक को लेकर एक्स के माध्यम से कहा कि विधानसभा में पारित किया गया कोचिंग सेंटर नियंत्रण बिल छात्रों के लिए छलावा है।
यह बिल कोचिंग संस्थानों पर कंट्रोल के लिए नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की सांठगांठ से पनप रहे कोचिंग माफियाओं को लूट का लाइसेंस और संरक्षण देने वाला है। इस बिल में ना छात्र का हित है, ना गरीब के लिए संबल है, ना फीस रेगुलेशन की व्यवस्था है, ना ऑनलाइन शिक्षा का जिक्र है और ना ही पारदर्शिता व जवाबदेही का प्रावधान है। बल्कि इस बिल में उल्टा कोचिंग संस्थाओं पर लगने वाले जुर्माने को घटाया गया है।
PC:bhaskar
You may also like
बार-बार सिर घूमने की समस्या? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के उपाय
झारखंड के कई इलाकों में छह से बारिश होने की संभावना
डिमोरिया़ में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने चलाया अभियान, चार गिरफ्तार
जबलपुर के संवेदनशील क्षेत्रों में आर.ए.एफ. सहित पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकला
जबलपुर : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा : नेत्रदान दाताओं का सम्मान