खेल डेस्क। पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में बड़ा झटका लग सकता है। केकेआर के खिलाफ मैच से पहले हेड कोच फ्लेमिंग ने इस बात के संकेत दिए हैं। कोच फ्लेमिंग ने पीसी में बताया कि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से बाहर हो गए हैं।
उनकी जगह पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम की कमान संभालेंगे। आईपीएल 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसे शुरुआत पांच में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। केवल एक मैच में ही जीत मिली है। अब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। इस स्टार क्रिकेटर को सीएसके ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है।
कोच फ्लेमिंग ने बोल दी है ये बात
कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के टीम से बाहर होने पर सीएसके जल्द से जल्द उनके स्थान पर किसी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह दे सकती है। हालांकि पीसी में कोच फ्लेमिंग ने बात भी बोल दी कि टीम विचार करेंगी, लेकिन स्क्वाड में उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद है। वहीं दर्शकों को एक फिर से महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल में कप्तानी करते हुए देखने को मिलेंगे। उनकी कप्तानी में सीएसके पांच बार चैम्पियन बन चुकी है। उनकी कप्तानी छोडऩे के बाद टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।
PC:cricbuzz
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
अमेरिका में भारतीय खाद्य पदार्थों की कीमतें: जानें समोसे से लेकर गोलगप्पे तक
गाजीपुर में शादी के दौरान दूल्हे की साली ने पूछा पीएम का नाम, रिश्ता टूट गया
पुलिस कर्मियों को ठगने वाला सिपाही निलम्बित
असम में पशुधन क्षेत्र को सशक्त बनाने पर विशेष जोर : मुख्यमंत्री
गांव-गांव में गूंजा ढोल-पेपा: पूरे असम में पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया गोरु बिहू