जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजसमंद व चितौड़गढ़ जिले के गांवों के अपने मांगों को लेकर आंदोलित किसानों को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार से अपील की है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि राजसमंद व चितौड़गढ़ जिले की सीमा पर बने मातृकुंडिया डेम के अत्यधिक भराव के कारण गिलुंड, कोलपुरा, टिला खेड़ा, जवासिया, गुरजनिया, धुल खेड़ा सहित कई गांवों के खेत डूबे हुए है जिसके कारण अन्न की उपज तो दूर पशुओं के लिए चारे का भी प्रबंध नहीं हो पा रहा है। इस कारण इससे प्रभावित राजसमंद व चितौड़गढ़ जिले के गांवों के किसान आक्रोशित है तथा किसान लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलित है।
किसानों को मुआवजा देने सहित अन्य मांगों का सकारात्मक समाधान निकलवाने को कहा
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मैंने चितौड़गढ़ व राजसमंद जिला कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता करके इस मामले में त्वरित प्रभाव से आंदोलित किसानों के साथ दोनों जिले के संयुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके किसानों के नुकसान का सर्वे करवाने,उन्हें मुआवजा देने सहित अन्य मांगों का सकारात्मक समाधान निकलवाने को कहा है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मेरी राजस्थान सरकार से भी अपील है कि इस मामले के त्वरित प्रभाव से संज्ञान लिया जाए। इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय करने हेतु बनाए गए पंजीकरण पोर्टल को लेकर बड़ी बात कही थी।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

Eknath Shinde: ठाकरे की एकता से एकनाथ शिंदे को डबल फायदा, मुंबई और ठाणे में बीजेपी बैकफुट पर, समझें समीकरण

सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने देश की शान पर पोती कालिख, महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से हुई छेड़छाड़, BCCI ने कही ये बात

34 साल पहले आई वो हिंदी फिल्म, जिसे देख सिनेमाघरों में कांप गए थे लोग! अब OTT पर वेब सीरीज बन देगी दस्तक

रोहित शर्मा का शतकों का अर्धशतक, विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत के बने हीरो

Bihar Election News : 'सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली', मराठी मानुष ने बोला लालू प्रसाद यादव पर गजब का हमला




