इंटरनेटट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब आरएसएसबी द्वारा आयोजित जेटीए -2024 भर्ती को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने अब इस भर्ती को भी रद्द करने की मांग कर दी है।
इस संबंध में आरएलपी सांसद हनुमान बनेवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि आज प्रदेश में आरएसएसबी द्वारा जेटीए-2024 परीक्षा का आयोजन करवाया गया, चूंकि प्रतियोगी परीक्षा की जब से शुरुआत हुई है तब से ही ओएमआर में वीक्षक के हस्ताक्षर होते है, छात्र का नाम होता है और उसके हस्ताक्षर होते है ताकि पारदर्शिता बनी रहे, लेकिन आज जेटीए- 2024 की परीक्षा का आयोजन हुआ उसमें भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार करने का एक नया कारनामा करके दिखाया है।
आज इस परीक्षा में ओएमआर शीट में न तो कैंडिडेट के और न ही वीक्षक के हस्ताक्षर करवाए गए, जिसका मतलब ये हुआ कि कल को छात्र की ओएमआर शीट को आसानी से भरा जा सके और अपने चहेतों को नौकरी दिलाई जा सके। जबकि आरएसएसबी के पेपर में निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक प्रश्न में 5 विकल्प है, प्रत्येक प्रश्न में एबीसीडी विकल्प न भरने की स्थिति में अनुत्तरित प्रश्न के लिए पांचवां विकल्प ई भरा जाता है, लेकिन यहां वीक्षक एवं अभ्यर्थी के सिग्नेचर की अनुपस्थिति में कर्मचारी चयन बोर्ड के अंदर से ओएमआर भरने का खेल जारी है।
आलोक राज को तुरंत बर्खास्त करने की मांग
इस प्रकार एक छात्र के पास कोई विकल्प नहीं रह जाता है क्योंकि विक्षकों के हस्ताक्षर के अभाव में और खुद के हस्ताक्षर न होने की स्थिति में वह कभी साबित नहीं कर पाएगा कि ओएमआर को बदला गया या नहीं, इसके साथ ही आरएसएसबी के चेयरमैन आलोकराज ने एक और नवाचार किया है जिसमें दोगुना कटऑफ नहीं जारी करना, स्कोर कार्ड जारी नहीं करना, खुद के निर्धारित समय पर रिजल्ट जारी नहीं करना । मेरी सरकार से मांग है कि आलोक राज को तुरंत बर्खास्त करके और इस भर्ती परीक्षा को तुरन्त रद्द करके पुन: पारदर्शी रूप से इसका आयोजन करवाएं।
PC:x
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
CSK vs RR Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-62 के लिए- 20 मई
Beauty: आम से ऐसे पाएं टैनिंग से छुटकारा, बस इस तरह करें अप्लाई
'पूरा देश आपके बयान से शर्मिंदा है', सुप्रीम कोर्ट ने 'बेशर्म' मंत्री विजय शाह का उतार दिया पानी, जानें क्या-क्या कहा
आईपीएल 2025 : टॉम मूडी ने केएल राहुल को लोगों की उम्मीदों से बेहतर खिलाड़ी बताया
भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर वैश्विक निवेशकों के लिए तेजी से बन रहा आकर्षक: एसएंडपी ग्लोबल