Next Story
Newszop

Bronco Test: एबी डिविलियर्स ने भारतीय खिलाड़ियों के फिटनेट टेस्ट ब्रोनको को बताया बकवास, कहा-फेफड़े जल जाते हैं

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए एक टेस्ट को शामिल किया है। इस टेस्ट का नाम हैं ब्रोनको टेस्ट। लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इस टेस्ट को बकवास बताया है और कहा है कि इस टेस्ट में खिलाड़ियों के फेफड़े जल जाते हैं।

ये नया टेस्ट यो-यो टेस्ट के साथ ही होगा। टीम के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियान ले रोक्स की निगरानी में ये टेस्ट होगा। इस टेस्ट के जरिए खिलाड़ियों की एंड्यूरेंस को चेक किया जाएगा। साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि करियर की शुरुआत में उन्होंने ये टेस्ट दिया था।

डिविलियर्स ने कहा कि साउथ अफ्रीका में इस टेस्ट को स्प्रिंट रिपीट एबिलिट टेस्ट कहा जाता है। ये काफी बुरे टेस्ट में से एक है। मुझे अभी भी याद है कि प्रीटोरिया यूनिवर्सिटी और सुपरस्पोर्ट पार्क में साउथ अफ्रीका की सर्दी वाली सुबह, जहां ज्यादा ऑक्सीजन नहीं थी। एलटीट्यूड मुझे लगता है कि 1500 मीटर होगा। ऑक्सीजन नहीं थी और फेंफड़े जल रहे थे।

pc-cricketcountry.com

Loving Newspoint? Download the app now