जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज एक बार फिर से राजस्थान आ रहे हैं। आज वह बांसवाड़ा से प्रदेश के लोगों को कई बड़ी सौगातें देंगे। खबरो के अनुसार, पीएम मोदी आज राजस्थान में करीब 1.8 लाख करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे।
इसी के तहत पीएम मोदी 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। वह जोधपुर-बीकानेर एवं उदयपुर से नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। वहीं प्रदेश के 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। वह आज दोपहर में बांसवाड़ा से प्रदेश के लोगों का दिवाली से पहले बड़ी सौगातें देंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को बांसवाड़ा के नापला में पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। सीएम भजनलाल ने नापला में हेलिपैड, सभा स्थल सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया।
सीएम भजनलाल ने ली जनसभा में आमजन के बैठने की तैयारियों की जानकारी
सीएम भजनलाल ने पेयजल, पार्किंग व्यवस्था एवं जनसभा में आमजन के बैठने की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही, पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद को लेकर की गई तैयारियों को भी देखा।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कार्यक्रम स्थल पर ही अधिकारियों की बैठक लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद मदन राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण प्रवीण गुप्ता सहित संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
PC:jansatta,dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने दी टूंडला स्कूल मैदान में रामलीला उत्सव की अनुमति
टैक्सपेयर्स को मिली बड़ी राहत, ऑडिट रिपोर्ट भरने की आखिरी तारीख बढ़ी
अनुपमा परमेश्वरन ने साड़ी में बिखेरा जलवा, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें
'उन्हें पता है मेरा इस्तेमाल कैसे करेंगे', बीबीएल से जुड़ने के बाद आर अश्विन का बयान
भाजपा ने दिल्ली देहात को दिया बड़ा धोखा: सौरभ भारद्वाज