इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्क अली टांक का रविवार को निधन हो गया है। पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक लम्बे समय ये बीमार चल रहे थे। उन्हें आज सुबह विद्याधर नगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। अश्क अली टांक के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दुख प्रकट किया है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक के निधन का समाचार बहुत दुखद है। उन्होंने अपनी लम्बी राजनीतिक यात्रा में कई मुकाम हासिल किए। टांक एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमैन भी रहे थे। वो युवाओं में काफी लोकप्रिय थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने प्रदेशभर में बहुत दौरे किए जिससे संगठन को मजबूती मिली।
इस तरह के दौरे बहुत कम लोग कर पाते हैं। पार्टी ने जब भी उन्हें जो जिम्मेदारी दी, उसका उन्होंने अच्छी तरह निर्वहन किया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद अश्क अली टांक पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से उपस्थित रहते थे। मैं प्रार्थना करता हूं कि अल्लाह जन्नत में उन्हें आला मुकाम अता करे एवं परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत दें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से पूर्व सांसद अश्क अली टांक के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं परिवारजनों को सांत्वना दी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता टांक जी का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
टांक का निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति: पायलट
पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक्स के माध्यम से कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद अश्क अली टांक जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। पार्टी के प्रति उनका समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका निधन पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल से मुक्त हो चुनाव, बिहार चुनाव की घोषणा पर बोलीं मायावती
जन्मदिन विशेष : शरद केलकर ने सिर्फ चार दिन में तैयार किया 'शिवाजी महाराज' का किरदार
पृथ्वीराज चव्हाण ने सीजेआई से दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की, मामले को सांप्रदायिकता से जोड़ा
वन मंत्री ने किया 28वीं राज्य-स्तरीय वन खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
वाराणसी: रोहनिया मड़ाव में निर्माणाधीन मकान के सेफ्टी टैंक में गिरा ठेकेदार, मौत