इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सुस्ता पड़ा मानसून सात अगस्त से फिर से सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 और 8 अगस्त को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसी के प्रभाव से 7 अगस्त को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कमजोर पड़े मानूसन के कारण प्रदेश में एक बार फिर से लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य पोजिशन से उत्तर दिशा की तरफ शिफ्ट होने के कारण प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया। इसी कारण लोगों को यहां पर भारी बारिश से राहत मिली है। आगामी दो-तीन दिन राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में मध्यम और कहीं-कही तेज बारिश हो सकती है।
गत 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश कोटा जिले के दीगोद क्षेत्र में 25 मिमी रिकॉर्ड हुई। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ है न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को राजधानी जयपुर में 25.8 डिग्री, पिलानी में 27.9 डिग्री, सीकर में 24.5 डिग्री, कोटा में 25.8 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर में 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 26.2 डिग्री, अजमेर में 23.9 डिग्री, अलवर में 27.4 डिग्री, जोधपुर में 25.6 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, चूरू में 26.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.1 डिग्री, नागौर में 26.1 डिग्री, डूंगरपुर में 25.3 में डिग्री, जालौर में 27.0 डिग्री, सिरोही में 20.2 डिग्री, करौली में 26.6 डिग्री और दौसा में 27.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Health Tips- शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
Result 2025- इस दिन जारी हो सकता हैं हरियाणा बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Result 2025- CBSE ने जारी किया 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 परिणाम, जानिए कैसे करें चेक
Health Tips- उम्र बढ़ने पर दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए इनके बारे में
Health Tips- खाली पेट तेजपत्ता का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए होता हैं फायदेमंद, जानिए पूरी डिटेल्स