इंटरनेट डेस्क। भारत एक त्योहार का देश है जहां हर महीने कोई ना कोई त्यौहार दरवाजे पर दस्तक देता रहता है। इस साल बैसाखी पूर्णिमा यानी कि बुद्ध पूर्णिमा 12 में को मनाई जाएगी। बता दे की सनातन धर्म में इस दिन का काफी महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र की जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि इस दिन कुछ खास काम है जो आप लोगों को नहीं करने चाहिए। इसके पीछे का तर्क देते हुए ज्योतिष के जानकार लोग कहते हैं ऐसा करने से मां लक्ष्मी दुष्ट हो सकती है। तो आईए जानते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन वह कौन से कम है जिन्हें करने से बचना चाहिए।
सूर्योदय के बाद सोना सही नहींज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन सूर्योदय के बाद तक सोना सही नहीं माना जाता है। ज्योतिष शास्त्रियों का मानना है कि इस दिन आपको सूर्योदय से पहले नहा लेना चाहिए और दूसरों की आराधना करनी चाहिए। इसके साथ ही इस दिन आपको अपने अंदर नकारात्मकता नहीं आने देनी चाहिए और अपशब्द बोलने से भी बचना चाहिए।
तुलसी पत्ते को ना तोड़े इस दिनबुद्ध पूर्णिमा को लेकर ज्योतिष जानकारों का कहना है कि इस दिन आपको भूल से भी तुलसी के पौधे से इसके पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। इसके पीछे का कारण बताते हुए ज्योतिष शास्त्री कहते हैं कि ऐसा करने से भगवान विष्णु रुष्ट हो सकते हैं क्योंकि तुलसी का पत्ता उन्हें अत्यधिक प्रिय है। इसके साथ ही बुद्ध पूर्णिमा के दिन लोगों को मांस और मदिरा के सेवन से भी परहेज करना चाहिए।
नाखून और बाल काटने से करें परहेजज्योतिष शास्त्र के जानकारों का कहना है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन लोगों को बाल काटने और नाखून काटने से बचना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती है और घर में बरकत नहीं आती। इसके साथ ही बुद्ध पूर्णिमा के दिन यदि घर में किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा सके तो इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं।
PC : Hindustan