सांप बेहद ही खतरनाक जीवों में से एक है और इन्हे हम अपने आस पास भी देख कर डर जाते हैं। लेकिन कई जानवर ऐसे होते हैं जो साँपों से बिल्कुल नहीं डरते बल्कि उन्हें कच्चा चबा कर खा जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद ही वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगली जानवर सांप को कच्चा चबाता हुआ नजर आता है। इसे देख कर लोग हैरान रह गए। इसे देख के आपके मन में भी ये सवाल उठेगा कि आखिर ये कौनसा जानवर है और ये सांप को कैसे खा गया?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जानवर पर सांप अटैक कर देता है। बस फिर क्या, जानवर पलटवार करता है और पलभर में सांप को पकड़ लेता है। हैरानी की बात तो ये है कि जानवर ने जरा भी इंतजार नहीं किया और उस सांप को पकड़ कर उसे खाना शुरू कर दिया। सांप के पास बचने का कोई चांस ही नहीं था। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये जानवर ओलिंगुइटो है, जो कि एक नई प्रजाति है. इसकी खोज साल 2013 में की गई थी. ये जानवर कोलंबिया से लेकर पश्चिमी ईक्वाडोर तक के मेघवन क्षेत्र में पाए जाते हैं.
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) September 16, 2025
लाखों बार देखा जा चुका वीडियो
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है। इस पर लाखों में व्यूज है और लोग हैरानी वाले कमेंट्स भी कर रहे हैं।
वीडियो देख यूजर ने लिखा ‘जिस सांप से इंसान भी डरता है, उसे इस जानवर ने ऐसे चबाया जैसे स्नैक्स खा रहा हो’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये जानवर वाकई जंगल का असली हीरो है।
You may also like
पार्टनर कहीं दूर चला जाए` तो लड़कियां उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें
आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की संदिग्ध मौत, आत्महत्या के मामलों में वृद्धि
रात डेढ़ बजे जयपुर के आसमान में दिखा 'कोई मिल गया' फिल्म जैसा नजारा, रास्यमयी घटना सोशल मीडिया पर वायरल
एच-1बी वीज़ा की फ़ीस बढ़ने से भारतीय लोगों का कितना फ़ायदा, कितना नुक़सान?
Litton Das ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन को पछाड़ बने बांग्लादेश के टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज