इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और उसके पहले यहां राजनीति शुरू हो चुकी है। बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पुनरीक्षण को असंभव करार दिया है। गहलोत ने कहा, नीतीश कुमार हमारे अच्छे मित्र हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नीतीश कुमार को आगे रखकर सरकार चला रही है, उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने उनके खुद के सांसदों को भी अंदर ही अंदर तोड़ लिया है।
खबरों की माने तो अशोक गहलोत ने एएनआई को दिए बयान में दावा किया कि बिहार का माहौल अब इंडिया गठबंधन के पक्ष में है, उन्होंने कहा, “जब मैं पटना गया था, तब मैंने महसूस किया कि राज्य में बदलाव की लहर है, जो लोग अब तक दुखी थे, वे अब खुलकर बोल रहे हैं, इस बार बिहार में बदलाव होगा और यह बदलाव न सिर्फ राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए जरूरी है।
pc-etv bharat
You may also like
पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में आयुर्वेद और योग के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया : प्रतापराव जाधव
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˈ
रोजगार मेला : झारखंड के 25 अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र, कुल 172 अभ्यर्थी चयनित हुए
दमोह : जेल में तथाकथित कार्डियोलाजिस्ट एन.जान.केम ने मांगा दूध और अंडा
'सहकार से समृद्धि' की भावना के साथ कमजोर वर्ग को सशक्त बना रही राज्य सरकार