इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अजमेर जिले में बेहद ही खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं और लोगों के होश उड़े पड़े है। खबरों की माने तो नसीराबाद थाना पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है और मृत व्यक्ति की पत्नी और उसके दिव्यांग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया की पत्नी अपने पति की हत्या कराने के लिए इतनी आमादा थी कि उसने अपने दिव्यांग प्रेमी को कई बार हत्या करने के लिए उकसाया। लेकिन वह डरता रहा। बाद में अपने पति को मारने के लिए आईडिया भी उसी ने दिया।
मिली थी लाश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने इस मामले में बताया 8 अप्रैल को सुबह नसीराबाद थाना इलाके में सुनसान सड़क के नजदीक एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई। उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे और गले के आसपास काटने के निशान थे। उसकी जांच पड़ताल की गई तो पहचान 42 साल की मस्तान के रूप में हुई। पुलिस ने पत्नी जनता को इस घटना के बारे में बताया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। पत्नी ने पुलिस को बताया कि परिवार की रंजिश में उसके पति की हत्या किसी ने कर दी है, पुलिस ने जांच पड़ताल जारी रखी। इस बीच दिव्यांग ईमित्र संचालक बशीर की एंट्री हुई। पुलिस को सूचना मिली की जनता और बशीर में संबंध थे।
गला काटकर फेंक दी डेडबॉडी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बशीर को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जनता के साथ संबंध में था। उसका पति मस्तान दोनों के बीच में दीवार बन रहा था। जनता चाहती थी कि मैं बशीर को मार दूं , इसीलिए बशीर को पहले शराब पिलाई और बाद में जनता की मदद से उसका गला काट दिया और लाश को सड़क पर फेंक दिया।
pc- amar ujala
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा : अमित मालवीय का दावा, 'पुलिस रिपोर्ट ने खोली ममता सरकार की पोल'
बिहार के मधुबनी में पीएम मोदी की जनसभा होगी ऐतिहासिक : धर्मशीला गुप्ता
'मैं हमेशा आभारी रहूंगा' वानखेड़े स्टेडियम में खुद के नाम का स्टैंड बनने पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित शर्मा
जीजा और साली के बीच बातचीत को अपराध नहीं मानने का अदालती फैसला
बिहार : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा, चुनाव में एनडीए को मिलेंगे 60 प्रतिशत वोट