इंटरनेट डेस्क। गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अशोक चांदना किसी ना किसी ऐसी बात को लेकर चर्चा में आ जाते हैं जो एक दो दिन उन्हें मीडिया में बनाए रखती है। ऐसे में रविवार को हिंडौली में एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य पर उन्होंने निशाना साधा। अपने एक्स अकाउंट पर उस बयान का वीडियो शेयर करते हुए चांदना ने लिखा, हमने गुलामी की जंजीरें भी मिलकर तोड़ी थीं, अब नफरत की दीवार भी साथ मिलकर गिराएंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 57 सेकेंड के वीडियो में चांदना कह रहे हैं- एक बीजेपी के विधायक हैं, वो चवन्ना आदमी मस्जिद के बाहर जाकर नारे लगाने लग गया, आप क्या दंगे कराना चाहते हैं? आप क्या लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं? ताकि दंगों की आग लगे और आप राजनीतिक रोटियां सेंक सको।
खबरों की माने तो उन्होंने आगे कहा मैं इस कार्यक्रम में आए युवाओं से पूछना चाहता हूं कि 10 लोगों की राजनीतिक रोटियां सिक जाएंगी, लेकिन वहां किसी गरीब का फलों का ठेला होगा, किसी की सब्जी की दुकान होगी, जब वो जल जाएंगी तो उसका कौन होगा? आग लगने से किसी का मकान चल जाए तो उसका कौन होगा।
pc- news nation
You may also like
Video: भारी बारिश के बाद मसूरी के लोकप्रिय केम्प्टी फ़ॉल्स ने धारण कर लिया उग्र रूप, वीडियो हो रहा वायरल
पति को था अपनी ही पत्नी के 'कपड़े पहनने' का शौक, महिला 11 साल तक समझती रही उसे मजाक, जब पता चली सच्चाई तो 〥
चेन स्नैचर्स का रांची पुलिस ने जारी किया पोस्टर, आम लोगों से सूचना देने की अपील
महिला महा जनसुनवाई की शुरुआत, अगले पांच दिनों में 1100 से अधिक मामलों का होगा समाधान
Agra: आगरा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए विशेष योजना, कृत्रिम अंग और उपकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू