इंटरनेट डेस्क। देश की सरकार लोगों को पेंशन प्रदान करती हैं, चाहे फिर रिटायर सरकारी कर्मचारी हो या फिर देश में कमजोर तबके वाले लोग। पेंशन ही इन लोगों के जिंदगी का एक मात्र सहारा होती है। लेकिन आपको बता दें देश में पेंशन को लेके कई नियम बनाए गए हैं। आपको बता दें अगर कोई पेंशनधारी कई महीने तक अपनी पेंशन नहीं निकालता हैं तो ऐसी स्थिति में मृतक माना जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कितने महीनों तक पेंशन ना निकाली जाए तो पेंशनधारक को मृतक घोषित किया जा सकता है।
कितने महीने में निकाले
पेंशन धारकों के लिए सरकार की ओर से कुछ नियम तय किए गए हैं, आपको बता दें सरकार के रिकॉर्ड में पेंशनधारकों की पहचान और एक्टिविटी का ट्रैक रखना जरूरी होता है। अगर कोई पेंशनधारी लगातार 6 महीने या उससे ज्यादा वक्त तक अपनी पेंशन नहीं निकालता तो उसे सिस्टम में संदिग्ध मान लिया जाता है।
घोषित कर दिया जाता हैैं मृत
कई बार इसे आधार बनाकर संबंधित व्यक्ति को मृतक घोषित कर दिया जाता है और पेंशन रोक दी जाती है। ऐसा फ्रॉड रोकने और रिकॉर्ड दुरुस्त रखने के लिए किया जाता है। इस परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि पेंशनधारक समय-समय पर पेंशन निकालते रहें।
pc-
You may also like
सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां, इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
डांस करने में मग्न था दूल्हा, दुल्हन ने गुस्से में दोस्त के साथ ले लिए फेरे
लपक लो मौका! Flipkart Freedom Sale 2025 में ये 7 स्मार्टफोन्स हुए सबसे सस्ते
बार-बार पेशाब जाने से हैं परेशान? तो अपनाएँ यह उपाय, नहीं लगाएंगे टॉयलेट के चक्कर
मंडप में लेट पहुंचा दूल्हा तो गुस्साई दुल्हन ने दूसरे से कर ली शादी, सिर पकड़कर बैठ गया दूल्हा