इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अजमेर जिले में बेहद ही खौफनाक हत्याकांड सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के हाथ पांव फूल गए हैं और लोगों के होश उड़े पड़े है। खबरों की माने तो नसीराबाद थाना पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है और मृत व्यक्ति की पत्नी और उसके दिव्यांग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया की पत्नी अपने पति की हत्या कराने के लिए इतनी आमादा थी कि उसने अपने दिव्यांग प्रेमी को कई बार हत्या करने के लिए उकसाया। लेकिन वह डरता रहा। बाद में अपने पति को मारने के लिए आईडिया भी उसी ने दिया।
मिली थी लाश
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अजमेर की एसपी वंदिता राणा ने इस मामले में बताया 8 अप्रैल को सुबह नसीराबाद थाना इलाके में सुनसान सड़क के नजदीक एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई। उसके शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे और गले के आसपास काटने के निशान थे। उसकी जांच पड़ताल की गई तो पहचान 42 साल की मस्तान के रूप में हुई। पुलिस ने पत्नी जनता को इस घटना के बारे में बताया तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। पत्नी ने पुलिस को बताया कि परिवार की रंजिश में उसके पति की हत्या किसी ने कर दी है, पुलिस ने जांच पड़ताल जारी रखी। इस बीच दिव्यांग ईमित्र संचालक बशीर की एंट्री हुई। पुलिस को सूचना मिली की जनता और बशीर में संबंध थे।
गला काटकर फेंक दी डेडबॉडी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस ने बशीर को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह जनता के साथ संबंध में था। उसका पति मस्तान दोनों के बीच में दीवार बन रहा था। जनता चाहती थी कि मैं बशीर को मार दूं , इसीलिए बशीर को पहले शराब पिलाई और बाद में जनता की मदद से उसका गला काट दिया और लाश को सड़क पर फेंक दिया।
pc- amar ujala
You may also like
बच्चों में दृष्टि कमजोर होने का बढ़ता खतरा: AIIMS अध्ययन से मिले चौंकाने वाले तथ्य
मुजफ्फरपुर में भाभी और देवर का प्रेम प्रसंग: हाई वोल्टेज ड्रामा
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक: नमक, शक्कर और चावल का सेवन कम करें
'तालिबान अब हमारे लिए आतंकवादी समूह नहीं है…', रूस ने दो दशक पुराना प्रतिबंध हटाया
चलती ट्रेन में कपल की शर्मनाक हरकत, सहयात्री हुए असहज