इंटरनेट डेस्क। देश की मोदी सरकार देश के किसानों के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है, जिसका लाभ लोगों को मिलता भी हैं। ऐसे गरीब सीमांत किसानों को सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। इसके जरिए साल भर में 2000 की तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना की अब तक कुल 20 किस्तें भेजी जा चुकी हैं। अब किसानों को 21वी किस्त का इंतजार है। 21वीं किस्त जारी होने से पहले आपको बता दें अगर किसानों ने यह गलती की तो अटक जाएगी।
न करें यह गलती
योजना में लाभ लेने के लिए भारत सरकार की ओर से कुछ पात्रताएं तय की गई है। किसानों को कुछ काम करवाने जरूरी है। कई किसान अक्सर यह गलती कर देते हैं और इन कामों को नहीं करवाते। जिसके चलते उनकी किस्त अटक सकती है, इनमें बात की जाए तो ई केवाईसी सबसे बड़ी गलती है जिसे किसान करवाना भूल जाते हैं।
इसका भी ध्यान रखे
इसके अलावा बहुत भू-सत्यापन की भी गलती बहुत से किसानों ने की है, आपको बता दें जिन भी किसानों के यह दो काम पूरे नहीं है, उन्हें अगली मिलने वाली 21वीं किस्त अटक सकती है।
pc- money9live.com
You may also like

अनंत सिंह: मोकामा के वो नेता जिनपर दर्ज हैं कई गंभीर मामले, फिर भी जीतते रहे हैं चुनाव

डेविड-स्टोनिस पर भारी पड़ी वाशिंगटन की पारी, भारत ने टी20 सीरीज में बराबरी की

ऑटोˈ ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर﹒

Indian Economy: भारत के लिए बहुत कुछ गलत हो सकता है...कंट्रोल के बाहर, दिग्गज अर्थशास्त्री ने बताया कहां खतरा?

कांसे के बर्तनों का सही उपयोग: जानें क्या रखें और क्या न रखें!





