इंटरनेट डेस्क। भारत पाक के बीच जब से तनाव की स्थिति पैदा हुई है तब से अबतक चौथी बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाईमान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह 8.08 बजे चौथी बार एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली और साथ ही हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुबह एसएमएस स्टेडियम और हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की ये धमकी भरा ईमेल राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजा गया। मेल में लिखा है कि पाकिस्तान से पंगा मत लो, अपनी सरकार से कहो, हमारे पास पूरे भारत में वफादार पाकिस्तानी स्लीपर सेल हैं, ऑपरेशन सिंदूर के लिए तुम्हारा अस्पताल उड़ा दिया जाएगा।
बताया जा रहा हैं आज जो धमकी मिली हैं वो चौथी धमकी है। इसके पहले भी तीन बार ईमेल के जरिए ही धमकी मिली थी। धमकी के बाद बॉम्ब स्क्वॉड और सुरक्षाबलों ने स्टेडियम-अस्पताल में पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया।
pc- news18 hindi
You may also like
पार्टी में पगलाया सांड, स्टेज पर चढ़कर काटा जमकर बवाल, सींग से उछालकर मेहमानों को पटकने का वीडियो वायरल
क्या गायक अखिल सचदेवा को मिलेगी फिल्म इंडस्ट्री से पहचान? जानें उनकी कहानी!
उर्फी जावेद का कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू का सपना अधूरा, जानें क्या हुआ?
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जिंदगी की सीखें: क्या है उनकी 'भूल-चूक'?
क्या है 'क्रिमिनल जस्टिस' सीजन-4 में पंकज त्रिपाठी का नया मामला? जानें सब कुछ!