इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत से 2 बार हार झेल चुकी पाकिस्तान टीम बहुत भयंकर तरीके से झल्लाई हुई है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है।
वजह बना है फखर जमां का कैच, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है, जब कोई साइड एंगल उपलब्ध न हो, तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए, वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते हैं
मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को सैमसन के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, पारी का तीसरा ओवर डालने आए पंड्या ने तीसरी गेंद गुड लेंथ से हल्की सी बाहर की दिशा में घुमाई थी,जहां जमां पूरी तरह से चकमा खा बैठे, उन्होंने हल्के हाथों से खेलते हुए सिंगल लेने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की सैमसन के हाथों में चली गई।
pc- hindustan
You may also like
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल` बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
केवल फाइलों तक सीमित न रहें वरिष्ठ अधिकारी, धरातल पर उतरकर परियोजनाओं की देखें प्रगति: मुख्यमंत्री
मलिन बस्तियों का कायाकल्प जरूरी, मूलभूत सुविधाओं का हो विस्तारः मुख्यमंत्री
क्या आपने कभी ट्रक के पीछे लटकते` हुए फटे हुए चप्पल देखे हैं? यह सिर्फ अंधविश्वास नहीं है, इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण भी है!
1971 युद्ध में पाकिस्तानी सैनिक की चौंकाने वाली स्वीकार्यता