इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कक्षा 12वीं की इतिहास की किताब को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता मिलकर एक दूसेर पर निशाना साध रहे है। इस बीच किताबों को पढ़ाने पर रोक के फैसले पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत किताबों पर रोक के मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी को जमकर घेरा, गहलोत ने इस फैसले को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार इस सच्चाई को छिपा नहीं सकती, उन्होंने कहा, यह तथ्य है कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा सरकारें कांग्रेस की रहीं और इस देश को ऐतिहासिक ऊंचाइयों तक ले जाने का श्रेय कांग्रेस सरकारों और प्रधानमंत्रियों को ही मिलेगा।
खबरों की माने तो इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के शासन में वैज्ञानिकों ने चंद्रयान तक बनाया और इंजीनियरों ने बड़े-बड़े कारखाने, बांध, संस्थान बनाए, हमारे महान नेताओं इन्दिरा गांधी एवं राजीव गांधी ने इस देश के लिए अपनी जान तक दे दी, क्या भाजपा सरकार इन तथ्यों को भी बदल सकती है?
pc- india tv hindi
You may also like
सीएमजी द्वारा नाउरू के राष्ट्रपति अडियांग के साथ विशेष साक्षात्कार
बढ़ रहा यूरिक एसिड का खतरा! पानी दे सकता है इस समस्या से राहत
दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को झमाझम बरसे मेघ, शहर भर में जलभराव
लोधेश्वर महादेवा में श्रावण मेला की तैयारियां तेज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की ब्रीफिंग
पलिया ब्लाक में तैनात पंचायत मित्र की रायबरेली में मौत