Next Story
Newszop

Monsoon session: जयराम रमेश का नाम लेकर एस जयशंकर ने सुनाई खरी खरी, कहा- मोदी और ट्रंप के बीच...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज आज राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का पक्ष रखा। वह विपक्ष के हर आरोपों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान विपक्षी खेमे के सांसद संजय सिंह और कांग्रेस सांसद जयराम रमेश विदेश मंत्री के भाषण के दौरान लगातार गतिरोध उत्पन्न कर रहे थे। इस आचरण से जयशंकर असहज दिखे। इसके बाद जयराम रमेश का नाम लेते हुए उन्हें खूब सुनाया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयशंकर ने अपने भाषण के बीच में जयराम रमेश को टोकते हुए कहा, जयराम रमेश कान खोलकर सुन लें। 22 अप्रैल से लेकर 16 जून तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन कॉल पर एक भी बार बातचीत नहीं हुई।

आपको बता दें कि विपक्ष खासकर कांग्रेस लगातार यह आरोप लगाती रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहने पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ। हालांकि सरकार लगातार इन आरोपों को झुठलाती आ रही है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर डीजीएमओ स्तर की बातचीत के दौरान तय हुआ, न कि किसी विदेशी दबाव के कारण।

pc- bharat24live

Loving Newspoint? Download the app now