इंटरनेट डेस्क। सितंबर महीने की शुरूआत हो चुकी हैं और इसी महीने से त्योहारी सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में आपका भी अगर सितंबर अक्टूबर महीने में कही घूमने जाने का प्लॉन बन रहा हैं तो अच्छी बात है। वैसे आज हम भी आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप आराम से घूम सकते हैं और एंजोय कर सकते है।
गंगटोक, सिक्किम
आपको इस बार सितंबर-अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए गंगटोक जाना चाहिए। आप यहां नेचर की खूबसूरती के बहुत करीब होंगे। नॉर्थ ईस्ट के इस हिल स्टेशन में आप बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों, हरे-हरे घास के मैदानों का शानदार नजारा देख सकते हैं। आप यहां पर दुनियां के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत कंचनजंगा भी जा सकते हैं।
चकराता, उत्तराखंड
उत्तराखंड का चकराता भी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 2000 मीटर है। यहां की नेचुरल ब्यूटी और शांत वातावरण लोगों को खूब पसंद आता है। आधे सितंबर से लेकर अक्टूबर के महीने में यहां के पहाड़ बादलों से घिरे रहते हैं।
pc- incredibleindia.gov.in
You may also like
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर
गुयाना राष्ट्रपति चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने इरफान अली को शानदार जीत के लिए दी हार्दिक बधाई
सिडनी स्वीनी की फिल्म 'क्रिस्टी' ने टोरंटो फिल्म महोत्सव में मचाई धूम
बागी 4 की बॉक्स ऑफिस पर गिरावट, द कॉन्ज्यूरिंग और द बंगाल फाइल्स की टक्कर
Lucknow Medical News : कैंसर मरीजों के लिए लखनऊ PGI बना उम्मीद की नई किरण, अब रोबोट करेगा बिना दर्द वाला ऑपरेशन