इंटरनेट डेस्क। अगस्त का महीना कल से शुरू होने जा रहा हैं और बैंक में इस महीने में 15 दिन की छुट्टियां रहने वाली है। ऐसे में आपको भी अगर बैंक से जुड़ा कोई काम हैं तो आपको बैंक जाने से पहले कैलेंडर देखना होगा। इस अगस्त महीने में टोटल बैंक और पब्लिक हॉली-डे मिलाकर 15 दिन अवकाश रहेगा। इस महीने में देश आजादी के महोत्सव से लेकर कृष्ण जन्म का महोत्सव मनाएगा।
अगस्त 2025 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद
3 अगस्त: रविवार होने के कारण
8 अगस्त: सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बैंक बंद रहेंगे
9 अगस्त: रक्षा बंधन और सेकेंड सैटर्डे के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे
10 अगस्त: रविवार होने के कारण
13 अगस्त: मणिपुर में देशभक्ति दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
16 अगस्त: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कारण देश के बैंक बंद रहेंगे
17 अगस्त: रविवार होने के कारण
19 अगस्त: महारादा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती पर मणिपुर में सभी बैंक बंद रहेंगे
23 अगस्त: चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 अगस्त: रविवार होने के कारण
25 अगस्त: श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि पर असम में बैंक बंद रहेंगे
27 अगस्त: गणेश चतुर्थी पर महराष्ट्र, दिल्ली, बेंगलुरु, ओडिशा, तमिलनाडु, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और गुजरात में बैंक बंद रहेंगे
28 अगस्त: नुआखाई के मौके पर ओडिशा और गोवा में बैंक बंद रहेंगे
31 अगस्त: रविवार के कारण देश के सभी बैंकों में वीकली ऑफ रहेगा
pc- CNBCTV18
You may also like
डीएवी सरला स्कूल में मनाया गया ग्रीन डे
झारखंड जंप रोप संघ के खिलाड़ियों ने बच्चों के सामने दिखाया करतब
राजगढ़ः दुकान के सामने से बाइक चोरी, वारदात सीसीटीवी. कैमरे में कैद
मंदसौर : धर्म स्थान पर हमारी वेशभूषा मर्यादा के अनुरूप हो : साध्वी श्री शीलरेखाजी
विश्व स्तनपान सप्ताह को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां