इंटरनेट डेस्क। 14 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला इस बार कई मायनों में खास रहेगा। यह सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं, बल्कि दो महान नेताओं की विरासत को सलाम करने का प्रतीक भी होगा। इस मैच में होने वाला टॉस भी ऐतिहासिक होगा।
खास होगा टॉस का कॉइन
इस मुकाबले का टॉस कॉइन खास होने वाला है। इस गोल्डन सिक्के के ऊपर महात्मा गांधी की तस्वीर होगी। महात्मा गांधी के अलावा दूसरी तरफ एक अन्य महान इंसान की तस्वीर भी होगी। गोल्डन कॉइन के एक तरफ महात्मा गांधी और दूसरी तरफ नेल्सन मंडेला की तस्वीर उकेरी गई है।
फ्रीडम ट्रॉफी
यह सिक्का शांति, स्वतंत्रता और अहिंसा की भावना को दर्शाता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिर से फ्रीडम ट्रॉफी खेली जा रही है, जो दोनों नेताओं के सम्मान का प्रतीक है। बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मिलकर इस ऐतिहासिक पहल की योजना बनाई है।
pc- espncricinfo.com
You may also like

ऐसी कौन सीˈ चीज है जिसे आगे से भगवान और पीछे से इंसान ने बनाया? जवाब इतना अनोखा कि हर कोई रह गया हैरान﹒

कोड वर्ड्स, नाम, फोन नंबर और तारीखें... डॉ उमर और मुजम्मिल के कमरों से मिली डायरियों ने खोले चौंकाने वाले राज

पत्नी के कहनेˈ पर पति अपने बुजुर्ग पिता को वृद्धाश्रम छोड़कर आ गया जब वह वापस घर आ रहा था तो कुछ देर बाद…﹒

IND vs SA: मेरे और ऋषभ भाई के बीच... कोलकाता टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल ने कर दी सीधी बात, बताया अपना मकसद

अधिक मूल्य पर शराब बेचने का किया विरोध तो ग्राहक को पीटा




