Top News
Next Story
Newszop

Rajasthan by-election 2024: प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहा उप चुनाव, मतदाता कर रहे मतदान

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर यह उप चुनाव हो रहा हैं और इसको लेकर मतदाताओं में उत्साह भी देखा जा रहा है। जिन सात सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें सलूंबर, चौरासी, झुंझुनूं, रामगढ़, खींवसर, दौसा और देवली-उनियारा सीटें शामिल हैं। 7 सीटों पर 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

कितने प्र्रत्याशी हैं मैदान में

7 विधानसभा क्षेत्रों में 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में। चुनाव में 10 महिला और 59 पुरुष प्रत्याशी हैं। दौसा और खींवसर में सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी। सलूंबर में सबसे कम 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में। वैसे कई सीटों पर मामला त्रिकोणिय बना हुआ हैं और टक्कर भी जबरदस्त हैं।  7 में 5 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। झुंझुनूं में राजेंद्र भांबू (बीजेपी) , अमित ओला (कांग्रेस) और राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय) के बीच मुकाबला। खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम , कांग्रेस के रतन चौधरी और आरएलपी की कनिका बेनीवाल में टक्कर। चौरासी में भाजपा के कारीलाल ननोमा, कांग्रेस के महेश रोत और बाप के अनिल कटारा में मुकाबला हैं। सलूंबर सीट पर शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस) और जीतेश कटारा (बाप) में टक्कर है। देवली- उनियारा में बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस के केसी मीणा और निर्दलीय नरेश मीणा में मुकाबला हैं

दौसा बनी हुई हैं हॉट सीट
वैसे आपको बता दें कि दौसा सबसे हॉट सीट बनी हुई है। दौसा में किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर हैं। दौसा में जगन मोहन मीणा और कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा में टक्कर है। रामगढ़ में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर हैं। बीजेपी के सुखवंत सिंह और कांग्रेस के आर्यन जुबेर खान के बीच मुकाबला हो रहा है। वोटिंग शाम छह बजे तक होगी। 

pc- india tv hindi
 

Loving Newspoint? Download the app now