इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। पिछले मैच की तुलना में इंग्लैंड ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।
जानकारी के अनुसार इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर जो चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह लियम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। डॉसन 8 साल बाद इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में वापसी करने में कामयाब रहे हैं।
बता दें कि भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इंग्लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। लॉर्ड्स में खेले गए रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर को उनके उंगली में चोट लगी थी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
पेटीएम मुनाफे में आया, भारत में फुल-स्टैक मर्चेंट पेमेंट्स लीडर के रूप में मजबूत की स्थिति
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के फैसले से स्तब्ध हूं : अवधेश प्रसाद
मौत से नहीं जीत सका बेबस पिता! बीमार मासूम को गोद में लेकर यमुना पुल पर दौड़ा, फिर भी नहीं बच पाई जान
राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, 2025 में रिकॉर्ड 15 जजों की नियुक्ति के साथ अब जजों की संख्या 43 पहुंची
40 में दिखेंगी 20 बरस जैसी, मेकअप नहीं देसी नुस्खा आएगा काम, एलोवेरा में मिलाएं 2 चीजें