इंटरनेट डेस्क। टी20 क्रिकेट वैसे तो युवाओं का खेल माना जाता हैं लेकिन पुर्तगाल की 65 साल की जोआना चाइल्ड ने नॉर्वे के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में उतरकर इतिहास रच दिया है। जोआना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं।
जानकारी के अनुसार उनसे पहले यह रिकॉर्ड जिब्राल्टर की सैली बार्टन के नाम था, जिन्होंने 66 साल और 334 दिनों की उम्र में डेब्यू किया था। चाइल्ड ने फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रयू ब्राउनली (62 साल और 145 दिन)और केमैन के माली मूर (62 साल 25 दिन) को भी उम्र के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
जोआना चाइल्ड का इस सीरीज में मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। पहले टी20 मैच में उन्होंने दो रन बनाए, जबकि बाकी मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। दूसरे मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने चार गेंदें फेंकी और 11 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं लिया।
PC- news18
You may also like
घर के बाहर सोती थी महिला, लेटती थी पोती के साथ, बेटे को हुआ शक, रात में देखा तो▫ ㆁ
Video: 12 साल की बच्ची को छेड़ रहा था मोहम्मद, गोरों ने की ऐसी जबरदस्त कुटाई रोने के लिए भी तरसा ㆁ
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे.. फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश ㆁ
मां का मंगलसूत्र बेच पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा, फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल ㆁ
राजस्थान के किसान ने इजरायल मॉडल से बदली खेती की तस्वीर