इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। अगस्त में बारिश कम होने से लोगों को गर्मी दबाकर सता रही है। उमस और धूप के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि मौसम विभाग की माने तो मानसून एक्टिव होने की स्थिति में आ चुका है, बीते रविवार को जहां प्रदेश के कोटा, उदयपुर, श्रीगंगानगर, सिरोही और राजसमंद आदि जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई तो वहीं पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की कमी के चलते गर्मी और उमस महसूस की गई।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विज्ञान की तरफ से आज सोमवार को लगभग 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मानसून के एक बार फिर से एक्टिव होने की वजह से कई जिलों में लगातार भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जाएगी, इसके चलते उदयपुर, जोधपुर, कोटा में जलभराव की स्थितियां देखने को मिल सकती है। 18 अगस्त को राजस्थान में मानसून पूरी तरह एक्टिव रहेगा, और कई जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है।
अलर्ट किया गया जारी
मौसम विभाग की माने तो आज सोमवार को जयपुर, दौसा, टोंक, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी भी जारी की गई है। अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, पाली, जालोर समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
pc- patrika
You may also like
Asia Cup 2025 : सुनील गावस्कर ने किया टीम इंडिया का एलान, प्लेइंग XI देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Jokes: पत्नी ने पति को फोन किया, पति: जल्दी बोलो, मैं बहुत बिजी हूं, पत्नी: एक अच्छी और एक बुरी खबर है, पढ़ें आगे..
भुवनेश्वर: पद्मश्री सम्मानित संबलपुरी गीतकार बिनोद कुमार पशायत का निधन
बाबा विश्वनाथ की सप्त ऋषि आरती में सफेद उल्लू भी लगाता है हाजिरी, स्वर्ण शिखर पर रहता है विराजमान
फतेहपुर में साढ़े 23 किलो भुक्की के साथ आरोपी गिरफ्तार