इंटरनेट डेस्क। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो कभी प्रदेश के सीएम पर तो कभी पीएम को निशाने पर लेते रहते है। ऐसे में अब उन्हों एक बार फिर से सीएम शर्मा के सीकर दौर को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा है। पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
डोटासरा ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि आज सीएम साहब मेरे ग्रह ज़िले सीकर आए, कोचिंग संस्थाओं, निजी एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों को टारगेट देकर बच्चों को जबरदस्ती बुलाकर प्रोग्राम भी कर लिया, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी वहीं है सीकर को मिला क्या?
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि सीकर से संभाग का हक छीनने वाले लोग किस हैसियत से सीकर आके भाषण दे रहे हैं। नानी गांव का जलभराव हो, मास्टर प्लान विसंगति की बात हो, नीमकाथाना जिले की मांग हो, यमुना के पानी की बात हो, इन सब पर एक शब्द भी नहीं बोला। सीकर ना भुला है ना भूलेगा, सब याद रखा जाएगा।
pc- jansatta
You may also like
#Draft: Add Your Title
भावांतर योजना: सोयाबीन फसल के पंजीयन के लिए प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर 147 केंद्र स्थापित
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म
मणिपुर में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे