इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा आज भरतपुर के दौरे पर है। भरतपुर जाने से पूर्व आज उन्होंने दौसा जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने यहां बालाजी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
मंदिर परिसर पहुंचने पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने सीएम शर्मा की आगवानी की। मुख्यमंत्री के दर्शन और पूजा का यह कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ, जहां जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश और दौसा एसपी सागर राणा सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंदिर में करीब 34 मिनट तक विशेष पूजा-अर्चना की, यह अनुष्ठान बालाजी महाराज की प्रतिमा के सामने पर्दे लगाकर’ किया गया, जो मंदिर के विशेष आयोजनों का हिस्सा होता है, इस दौरान महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज स्वयं सीएम शर्मा के साथ मौजूद रहे और उन्होंने पूजा संपन्न कराई।
pc- x.com
You may also like
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में भगवान धन्वंतरि की पूजा से शुरू हुआ दीपावली पर्व
युसूफ पठान की फोटो ने मचाया बवाल: BJP ने अदीना मस्जिद को बताया प्राचीन आदिनाथ मंदिर!
जाने अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस` पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर
जानिए S और P नाम वाली महिलाओं के स्वभाव के बारे में
धनुष के भाई सेल्वाराघवन ने पूरी की 'मणिथन देवमगलम' की डबिंग, जल्द होगी रिलीज