इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर 3 मई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। अशोक गहलोत ने कहा कि पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया है। बता दें कि इस हमले में 27 लोगों की मौत हुई थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस के दिग्गज नेता गहलोत ने आगे कहा पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया है, परिवार के साथ सुखद समय बिताने के उद्देश्य से गए लोगों के लिए यह यात्रा एक जीवन भर का दुख दे गई।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स हैंडल पर लिखा, ऐसे समय में मैंने इस वर्ष 3 मई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। मेरी सभी प्रशंसकों एवं कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस दिवस पर अगर आपने कोई कार्यक्रम प्रस्तावित किया है तो मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए इसे रक्तदान शिविर एवं सेवा कार्यों तक ही सीमित रखें।
pc- nationalheraldindia-com
You may also like
जेल से छूटने की आस में इमरान खान ने भी भारत के खिलाफ उगला जहर
मोस्ट वांटेड माओवादी हिडमा को बेअसर करने के लिए सीआरपीएफ ने सबसे बड़ा अभियान चलाया
आतंकी कनेक्शन के कारण खाली कराई चंडोला तालाब में अतिक्रमण की जगह : हर्ष संघवी
पूरी MI टीम और अपने परिवार के साथ रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे मनाया अपना जन्मदिन
वैश्विक व्यापार तनाव के बावजूद भारत का कमर्शियल रियल एस्टेट मजबूत : रिपोर्ट